बहराइच, जून 9 -- बहराइच, संवाददाता। नानपारा लखीमपुर हाईवे के दौंदरा नाला पुल पर सोमवार भोर में लगभग चार बजे ट्रक के सामने कोई वाहन आ गया। उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित ट्रक पुल की रेलिंग पर चढ़ गया। आगे के दोनों चक्के टुट गए। ट्रक पलट गया। शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जब तक दमकल पहुंची। आग ने भीषण रूख अख्तियार कर लिया। ट्रक व लोड सामान जल कर नष्ट हो गया। पुल के दोनों ओर लगभग तीन किमी लम्बा जाम लग गया है। रामपुर जिले के थाने व मुकाम शाहाबाद निवासी ट्रक चालक मोहम्मद रजा पुत्र मोहम्मद इद्रीश रामपुर से रविवार शाम ट्रक पर साईकिल पार्ट्स, तांबे व पीतल के बर्तन, कपड़े की गांठ लादकर बिहार को चला था। उसे बिहार के बगहा, बेंहतिया व रक्सौल तीन जगह माल उतारना था। वह सोमवार सुबह लगभग चार बजे मोतीपुर थाने के नानपारा लखीमपुर हाईवे के दौंदरा नाले प...