फतेहपुर, मई 24 -- फतेहपुर। तीन दिन पूर्व जनपद में आंधी तूफान और बारिश में जनहानि व पशुहानि हुई थी। पीड़ित परिवारों को प्रभारी मंत्री ने सहायता राशि प्रदान की गई। साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की तमाम योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाते हुए संबंधितों को योजनाओं से लाभंवित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने 22 मई को प्राकृतिक आपदा में की चपेट में जनहानि, पशुहानि पर शोक प्रकट किया। डीएम रविन्द्र सिंह, एसपी अनूप सिंह की मौजूदगी में दैवीय आपदा में मृतक रामबाबू निवासी मोहिउद्दीनपुर की पत्नी कुंती देवी, मृतक इंटर की छात्रा अंशिका शुक्ला निवासी नंदापुर के पिता को चार चार लाख व मृतक मौजी निवासी निवासी मुसाफा तहसील बिन्दकी के तीनों पुत्रों को चार लाख की धनराशि सहायता राशि प्रदान की गई।...