रामनगर, जुलाई 4 -- रामनगर। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(सेनि) गुरमीत सिंह ने कॉर्बेट के दैनिक श्रमिक हरिदत्त पोखरियाल को 51 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। शुक्रवार को कॉर्बेट के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि साल 2005 में श्रमिक हरिदत्त पोखरियाल बाघ के हमले में बुरी तरह से घायल हो गए थे। श्रमिक की घरेलू स्थिति को देखते हुए उन्हें दैनिक श्रमिक रूप में रख लिया गया था। धनगढ़ी केंद्र में वह पर्यटकों, स्कूली बच्चों को वन्यजीवों के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं। बीते दिनों कॉर्बेट भ्रमण पर आए राज्यपाल ने श्रमिक से वार्ता की। हरिदत्त की स्थिति को देखते हुए 51 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की थी। शुक्रवार को निदेशक ने 51 हजार के ड्राफ्ट को श्रमिक हरिदत्त पोखरियाल को सौंपा और हर संभव मदद करने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...