लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- ईंट भट्ठा, दुकानों, वाणिज्यिक संस्थानों, राइस,आटा,दाल मिलों, ब्रेरी, खांडसारी व एलपीजी वितरण सहित 74 संस्थानों में कार्यरत अकुशल, अर्द्धकुशल व कुशल श्रमिकों की मूल मजदूरी व महंगाई भत्ता एक अक्तूबर से बढ़ा दिया गया है। श्रम आयुक्त ने नई मजदूरी दरों को लेकर इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। आदेश में काम करने वाले मजदूरों को नियमानुसार न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने का आदेश दिया गया है। सहायक श्रमायुक्त मयंक सिंह ने बताया कि श्रमायुक्त ने 74 अनुसूचित नियोजनों में काम करने वाले कुशल, अर्द्धकुशल व अकुशल मजदूरों की देय परिवर्तनी महंगाई भत्ता की मासिक व दैनिक मजदूरी की दरें निर्धारित कर दी हैं। यह दरें एक अक्तूबर से प्रभावी हैं। उन्होंने बताया कि नई दरों में अकुशल श्रेणी के श्रमिकों को 423.88 रुपए प्रतिदिन, अर्द्धकुशल को 4...