अमरोहा, जुलाई 24 -- नगर के मोहल्ला कायस्थान में युवा पहले साहिब ए दीवान शायर सुलेमान फराज के सम्मान में जश्न ए सुलेमान फराज शीर्षक से ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया गया। स्थानीय व मेहमान शायरों ने कलाम पेश किए। मुशायरे की सदारत उस्ताद मुजीब बेग व निजामत आरिफ हसनपुरी ने की। शमा रोशन हाजी ग्यासुद्दीन सैफी तथा चमन अंसारी ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर इक्तेदार उल्ला खान मौजूद रहे। मुशायरे में सुलेमान फराज ने कहा... हासिद तेरे हसद का जनाजा निकल गया, ले आईं मुझ को देख दुआएं कहां तलक। बुरहान संभली ने पढ़ा... दे गया चाबियां पड़ोसी को, अपने भाई का ऐतबार नहीं। इस दौरान वकार फराजी, मुकर्रम गौहर, तारिक अंसारी, उस्मान चौधरी, नोमान सैफी, जावेद जरताब, हाफिज आजम, शाहनवाज अंसारी, हाजी साजिद, शहाबुद्दीन मुल्तानी, गुड्डू सैफी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...