हजारीबाग, अगस्त 21 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि। हजारीबाग पुलिस ने देह व्यापार मामले में हिरासत में लिए गए 79 लोगों मे 17 लोगों को जेल भेज दिया है। जबकि छापेमारी में पकड़े गए 30 जोड़ो का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। फिलहाल उन्हें मां-बाप और परिजनों के पास सौंप दिया गया है। यह जानकारी एसपी अंजनी अंजन ने दी। बुधवार को वह संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली रही थी कि हजारीबाग शहर के रॉवी पटना एनएच 33 बायपास सड़क पर अवस्थित होटल एवं रेस्टूरेन्ट में अवैध देह व्यपार का धंधा चल रहा है। इस सूचना के सत्यापन के लिए एक टीम को तैयार कर उपरोक्त होटल एवं रोस्टूरेन्ट का रैकी किया गया। फिर छापामारी की रणनीति बनाने के लिए स्थान एवं समय को सुनिश्चित करते हुए सभी महत्वपूर्ण सूचना का संकलन किया गया। रैकी के कम में प...