अलीगढ़, जून 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में शहर के मुकाबले देहात क्षेत्रों में अधिक सड़क हादसे हो रहे हैं। आएदिन कोई न कोई व्यक्ति जान गंवा रहा है। इस पर लगाम लगाने के मकसद से देहात के 17 थाना क्षेत्रों में 78 ब्लैकस्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां लगातार हादसे हो रहे हैं। इनमें कहीं तीव्र मोड़ है तो कहीं ब्रेकर नहीं है। पुलिस ने सभी स्पॉट की पड़ताल करते हुए यहां निगरानी बढ़ा दी है। दुर्घटनाओं का कारण तलाशने के बाद संबंधित विभागों की मदद से समस्या का निस्तारण कराया जा रहा है। जिले में औसतन हर माह 75 हादसे हो रहे हैं। इनमें 35 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। अधिकतर हादसे देहात क्षेत्रों में होते हैं। इसके तहत एसपी देहात अमृत जैन की ओर से सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने क्षेत्रों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का गहनत...