सुल्तानपुर, अगस्त 20 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के देहली बाजार में तीन दिन से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से दर्जनों घर अंधेरे में है। बरसात के माह में उमस भरी गर्मी में ग्रामीणों को रात में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदलवा पाएं। दर्जनों घरों में अंधेरा छाया हुआ है। एक तरफ उमस भरी गर्मी में मच्छर से रात में उपभोक्ता परेशान हैं। लाइट न होने से अंधेरा छाया हुआ है। एक तरफ प्रदेश सरकार चौबीस घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने की बात करती हैं। परंतु तीन दिन बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदला गया। ग्रामीण अवधेश अग्रहरि ने विभागीय अधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदलवाएं जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...