पाकुड़, मार्च 2 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड अंतर्गत बीबीसी अर्जुनदाहा मांझीटोला की ओर से शनिवार शाम को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल खेल का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के फाइनल खेल में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो की युवा नेत्री उपासना मरांडी, झामुमो प्रखंड संयोजक मंडली सदस्य पिंकू शेख शामिल हुए। मुख्य अतिथि के पहुंचने पर खेल कमेटी के द्वारा आदिवासी नाच गान गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। फाइनल खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने फुटबॉल को आसमान में उछाल कर किया। वहीं फाइनल खेल बीर बजल फुटबॉल टीम तथा देहरी स्टार फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। जिसमें देहरी स्टार फुटबॉल टीम ने बीर बजल फुटबॉल टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में बड...