चकराता, दिसम्बर 2 -- देहरादून के चकराता के एक राजस्व ग्राम में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के एक रसूखदार शख्स ने छह माह की गर्भवती दलित महिला से रेप किया। आरोप है कि इसके बाद उसके पति को एक लाख रुपये देकर पंचायत के माध्यम से मामला रफा-दफा करने के लिए दबाव बनाया गया। पीड़ित दंपति का आरोप है कि इस संबंध में किसी को बताने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। महिला के तहरीर पर राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें- बांग्लादेश से नकली नोटों की सप्लाई; दिल्ली पुलिस ने पकड़ी खेप, 5 सप्लायर दबोचे यह भी पढ़ें- हत्या के 5 महीने बाद डायरी से खुला दुष्कर्म का राज, ताऊ के बेटे पर केस दर्जमामला क्या है चकराता राजस्व ग्राम की एक महिला ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि वह अपने पति के साथ किराए का कमरा लेकर विकासनगर में रहती है...