लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए बिना बीमा के देहरादून तक सवारियां लेकर जाने वाली एक बस को प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेन्द्र ने सिसैया में सीज कर दिया। बताया जाता है कि बस चालक परिवहन विभाग के अधिकारियों की लोकेशन लेकर चलाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर इस बस की जानकारी मिलने पर प्रवर्तन अधिकारी ने पुलिस को फोन कर बस रुकवाई। मौके पर पहुंचकर बस को सीज कर दिया। प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेन्द्र ने बताया कि परमिट शर्तो के उल्लंघन में पुलिस के सहयोग से एक बस सिसैया में सीज की गई। बिना बीमा के देहरादून से चल रही इस बस में परमिट शर्तों के उल्लंघन भी मिला। 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा औरंगाबाद में बिना परमिट व टैक्स के एक ट्रक को सीज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...