लखनऊ, अगस्त 4 -- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एएमसी लखनऊ की देखरेख में 54वीं केविसं राष्ट्रीय फुटबॉल (बालिका वर्ग-17) प्रतियोगिता में दिल्ली ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। दिल्ली ने फाइनल मैच में रविवार को देहरादून संभाग को हराकर यह कामयाबी हासिल की। जयपुर और बेंगलुरु संभाग के बीच हुए मुकाबले में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। बेंगलुरु संभाग ने जीत दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया। समापन समारोह में 15 संभाग के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। साथ ही विजेता टीमों को प्रमाण-पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन विजय कुमार ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि एच एस कुश्वाहा ने सभी के प्रदर्शन की सराहना करते हुए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एएमसी लखनऊ की मेजबानी की प्रशंसा की। उप प...