देहरादून, अगस्त 5 -- देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज की एक डॉक्टरों की टीम बुधवार सुबह हर्षिल के लिए रवाना होगी। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ आशुतोष सयाना और प्राचार्य डॉ गीता जैन के निर्देशन में सर्जरी, मेडिसिन और आर्थो विभाग की एक 10 से ज्यादा डॉक्टरों की टीम बना दी है। टीम लीडर एमएस डॉ आरएस बिष्ट और कॉर्डिनेटर पीआरओ संदीप राणा को बनाया गया है। उधर, आपदा पीड़ितों की मदद के लिए ग्राफिक एरा अस्पताल से डॉक्टरों का दल मंगलवार रात धराली (उत्तरकाशी) रवाना हो गया। ग्राफिक एरा अस्पताल में आपात बैठक करके चिकित्सकों और नर्सों का आपदा राहत दल बनाया गया। यह दल एम्बुलेंसों और दवाओं के साथ देर रात यहां से रवाना हो गया। इस दल में डॉ अशोक और डॉ अंकित तोमर भी शामिल हैं। यह दल जिला प्रशासन से समन्वय करके चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगा। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्...