हल्द्वानी, जून 14 -- हल्द्वानी। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय में वार्षिक स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत अफसर और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। सहायक निदेशक सेवायोजन निदेशालय ममता चौहान नेगी को क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून बनाया गया है। वहां पर तैनात अजय सिंह को सहायक निदेशक सेवायोजन निदेशालय की जिम्मेदारी दी गई है। जिला सेवायोजन कार्यालय नैनीताल में तैनात प्रियंका गढ़िया को नगर सेवायोजन अधिकारी हल्द्वानी बनाया गया है। विक्रम को शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र कालसी से सहायक सेवायोजन अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है। शंकर बोरा को नगर सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी से जिला सेवायोजन अधिकारी पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में तैनात सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे को जिला सेवायोजन अधिकारी यूएसनगर बनाया गय...