देहरादून, जून 13 -- देहरादून में कल 15 जून को रन फॉर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयुष विभाग के मीडिया प्रभारी डॉ. डीसी पसबोला ने बताया कि रन फॉर योगा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। रन फॉर योगा सुबह 6:55 बजे गांधी पार्क से शुरू होगा और समापन एमकेपी कॉलेज में किया जाएगा। जिला आयुष एवं यूनानी अधिकारी डॉ. जीसीएस जंगपांगी ने बताया कि आम नागरिकों को योग के प्रति जागरूक करने और 21 जून को विश्व योग दिवस की जानकारी देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से इसमें बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...