देहरादून, अगस्त 10 -- देहरादून। ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी (गति) शैल कला और ग्रामीण विकास समिति की ओर से रविवार को हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के विद्वान पंडित विष्णु नारायण भातखंडे की पुण्यतिथि पर उनके योगदान के लिए याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भातखंडे को नमन के साथ शैल कला और ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष स्वामी एस चंद्रा ने कहा कि 10 अगस्त 1860 को मुंबई में जन्मे भातखंडे ने शास्त्रीय संगीत के सबसे बड़े आधुनिक आचार्य के रूप में अपना स्थान बनाया है। उन्होनें अनेक पुस्तकें लिखी। गति के सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक नीरज उनियाल ने बताया कि उनकी संगीत यात्रा 1904 में शुरू हुई, भारत के सैकड़ों स्थानों का भ्रमण करके 'हिन्दुस्तानी संगीत पद्धति क्रमिक पुस्तक-मालिका' नाम से एक ग्रंथमाला प्रकाशित कराई, जिसके छ: भा...