सहरसा, जुलाई 10 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण व ट्रेड यूनियन हडताल के समर्थन में महागठबंधन के आह्वान पर बिहार बंद को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्य बाजार के देहद मोड के समीप एन एच 107 पर सडक जामकर यातायात व्यवस्था को बाधित किया।जहाँ केंद्र व सूबे की सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया।सडक जाम होने से दोनों तरफ गाडियों कि लंबी कतार लग गई।और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा।धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं के द्वारा वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ बंद और धरना किया जा रहा है।सरकार की सोची समझी साजिश के तहत विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे कार्य किया जा रहा है।जो कहीं से...