जौनपुर, नवम्बर 20 -- जौनपुर, संवाददाता प्रदेश में 22 वर्षों से चल रहा युग दधीचि देहदान अभियान अब जौनपुर में भी अपनी अलख जगाएगा। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मंगलवार को देहदान प्रेस वार्ता एवं जागरूकता सेमिनार आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.आरबी कमल ने की। मुख्य अतिथि कानपुर से आए अभियान प्रमुख मनोज सेंगर और महासचिव माधवी सेंगर ने बताया कि वर्ष 2003 में एक छोटे से कमरे से शुरू हुआ यह अभियान अब तक 308 देह एम्स रायबरेली और एम्स गोरखपुर सहित विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों को उपलब्ध करा चुका है। जबकि चार हजार से अधिक लोगों ने देहदान संकल्प पत्र भरा है। पूर्व प्राचार्या डॉ.रुचिरा सेठी, एनाटॉमी विभाग से डॉ.अर्चना चौधरी, डॉ.प्रियंका सिंह, डॉ.विनोद कुमार सिंह, डॉ.उमेश सरोज तथा कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एए ज...