हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- हल्द्वानी, संवाददाता। अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन ने देहदान और नेत्रदान की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग को लेकर बुधवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल को ज्ञापन सौंपा। फाउंडेशन अध्यक्ष सुचित्रा जायसवाल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि देहदान का संकल्प लेने वाले व्यक्ति के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को घर से मेडिकल कॉलेज तक सम्मान सहित ले जाया जाए। देहदान से संबंधित कागजी कार्रवाई को सरल बनाया जाए ताकि परिजनों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े। कई सालों से इस दिशा में कार्य कर रहे फाउंडेशन को मेडिकल कॉलेज और प्रशासन की ओर से अथॉरिटी दी जाए कि उनके फोन या कॉल पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। इस दौरान उपाध्यक्ष अरुणा टंडन, उपसचिव मिथुन जायसवाल, आकृति समिति से कुसुम डिगारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...