मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी एक परिवार ने मानवता की मिसाल पेश की है। जहां त्रिकाशी देवी के मरणोपरांत उनके पुत्र रणवीर सिंह ने उनकी देह मेडिकल कॉलेज को दान कर समाज के सामने प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। रणवीर सिंह ने जानकारी देकर बताया कि उनकी माता त्रिकाशी देवी ने जीवनकाल में अपनी देह मेडिकल रिसर्च के लिए दान करने की इच्छा जताई थी। उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए परिवार ने पूर्ण सहमति दी। मृतका अपने पीछे पुत्र जगवीर,पुत्री संचिता पौत्र सचिन,नितिन पौत्री पूजा, ज्योति, स्वाति आदि को छोड़ गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...