पिथौरागढ़, मई 12 -- पिथौरागढ़। नेत्रदान और देहदान के जरिए लोगों की जीवन में खुशियां बिखेर रहे डॉ. तारा सिंह की मुहिम से एक के बाद एक हाथ जुड़ रहे हैं। सीमांत के दो और लोगों ने नेत्रदान और देहदान का संकल्प लिया है। सोमवार को डॉ. सिंह ने बताया कि डॉ. नीरज चंद्र जोशी ने देहदान और वंदना बसनायत ने नेत्रदान करने का निर्णय लिया है। इसे संबंध में दोनों ने वसीयत भी बनाई है। उन्होंने अन्य लोगों से भी नेत्र और देहदान के लिए आगे आने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...