समस्तीपुर, अक्टूबर 13 -- उजियारपुर। अंगारघाट में वाहन चेकिंग के दौरान रविवार को देशी शराब के साथ धंधेबाज दम्पत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज दम्पत्ति की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के नथुद्वार निवासी सीताराम सहनी का पुत्र अर्जुन सहनी व उसकी पत्नी सविया देवी के रूप में की गयी है। दंपत्ति की तलाशी के दौरान एक झोला से 18 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। जानकारी देते हुये अंगारघाट थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया की रविवार को चुनाव के लिए एसएच 55 समस्तीपुर रोसड़ा पथ पर स्थापित स्थायी वाहन चेकिंग केंद्र पर वाहनों की सघन जांच के दौरान दम्पत्ति झोला लेकर कतार में खड़ी वाहनों की आड़ में छुपकर जा रहा था। इसी बीच चेकिंग टीम शक के आधार पर दम्पत्ति को रोक कर तलाशी ली तो झोला में देशी शराब का पैकेट पकड़ा गया। इसके बाद दम्पत्ति को गिरफ्तार...