हाजीपुर, जून 14 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। एएलटीएफ प्रभारी पुअनि नंदकिशोर सिंह कटहरा थाने की पुलिस के सहयोग छापेमारी करते हुए विशनपुरगढ़ गांव से 14 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज को पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया है। मामले में कटहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सअनि पिंटू कुमार के बयान पर धंधेबाज कटहरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गढ़ गांव निवासी जगदीश महतो के पुत्र मेघू महतो को देसी शराब का कारोबार करने का आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मेघू महतो के घर में रखे 14 लीटर देसी शराब बरामद किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...