कटिहार, सितम्बर 8 -- फलका, एक संवाददाता। फलका पुलिस ने सूचना पर अलग-अलग जगहों से शराब पीकर हंगामा कर रहे सात पियक्कड़ को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने बरेटा चौक समीप पंद्रह लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक भी जब्त किया है। वहीं इस दौरान शराब विक्रेता फरार होने में सफल बताया जाता है। थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि सूचना पर क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर सात शराबी को पकड़ा और पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में सभी व्यक्ति के मुंह से शराब सेवन करने की गंध रही थी। सभी व्यक्तियों का ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच के बाद शराब सेवन करने की पुष्टि हुई है। इसी दौरान बरेटा चौक समीप एक बाइक सवार व्यक्ति पुलिस को देख सड़क किनारे बाइक छोड़कर फरार हो गया। बाइक के तलाशी के क्रम में पंद्रह लीटर देसी शराब बरामद किया गया...