बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- बखरी। पुलिस ने गश्ती के दौरान रौता गांव से दो युवकों को एक लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान खगड़िया जिला के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सोनिहार निवासी कारी तांती के पुत्र रौशन कुमार एवं अर्जुन तांती के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। उनके पास से एक बाइक भी बरामद की गई है जिसका उपयोग वे शराब की ढुलाई के लिए कर रहे थे। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...