कौशाम्बी, जुलाई 26 -- कौशाम्बी-प्रयागराज बार्डर पर पिपरी के मकदूमपुर गांव में स्थित शराब की दुकान के समीप शुक्रवार की शाम को युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक देसी शराब खरीदने दुकान गया था। बाइक सवार दो युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो गाए हैं। जानकारी होते ही एसपी, एएसपी, सीओ व चार थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा निवासी राजू (35) बब्बू सिंह पटेल खेती करता था। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे वह अपनी बाइक से मकदूमपुर स्थित देसी शराब की दुकान में शराब लेने पहुंचा। देसी शराब लेकर वह लौट रहा था। इसी दौरान वहां गांजा निवासी रुपेश सिंह उर्फ लाला पुत्र समरजीत सिंह अपने एक साथी के साथ बाइक से पहुंच गया। राजू को देखते ही रूपेश सिंह ने 315 बोर के तमंचे से उसके सीने में फा...