शामली, दिसम्बर 1 -- थाना भवन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ऊन रोड पर देसी शराब बेच रहे एक व्यक्ति को 24 पव्वों सहित गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया। थाना भवन क्षेत्र के गांव खानपुर राजवाहे के पास ऊन रोड पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को देसी शराब की अवैध बिक्री करते पकड़ा। उप निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ऊन रोड पर एक व्यक्ति अवैध रूप से देसी शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे आरोपी को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से प्लास्टिक के थेले में रखे 24 पव्वे देसी शराब के बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित पुत्र धन सिंह निवासी कादरगढ़ बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनिय...