हाजीपुर, अक्टूबर 24 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा थाने की पुलिस एवं मद्य निषेध पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर थाना क्षेत्र के बहसी सैदपुर गांव स्थित एक दलान के अंदर से 46 लीटर देसी शराब बरामद की है। जबकि पुलिस कार्रवाई के दौरान रात्रि के अंधेरा का लाभ उठाकर शराब कारोबारी भाग निकला। इस मामले में जंदाहा थाना के अवर निरीक्षक नीरज कुमार सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बहसी सैदपुर निवासी सरयुग पासवान के पुत्र दीपक पासवान को उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद आरोपी बनाया गया है। बताया गया है कि मद्य निषेध पुलिस टीम को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध टीम एवं जंदाहा थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से आरोपी दीपक पासवान के दलान के अंदर छापेमारी की गई। जिसके दौरान बोरा में 10 लीटर के चार पॉलिथीन में रखा गया करीब 40 लीटर एवं दलान के पीछे प्ल...