हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई थाना की पुलिस ने क्षेत्र के त्रिभुवानी बाजितपुर से 30 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाजितपुर त्रिभुवानी गांव से स्व.रामदेव राय के पुत्र सुरेश राय को देसी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। इसके पास से 30 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। सुरेश राय पूर्व में भी शराब के मामले में जेल जा चुका है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सुरेश राय को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गौतम कुमार साह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...