हाजीपुर, जनवरी 21 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। गुप्त सूचना पर कटहरा थाने की रात्रि गश्ती पुलिस ने मोहम्मदपुर टूरी गांव से पांच लीटर देसी शराब सहित शराब बनाने वाली सामान बरामद की है। धंधेबाज संजय महतो की पहचान कर उसके खिलाफ सहायक अवर निरीक्षक पिंटू कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया है कि पुलिस गाड़ी आते देख ही संजय महतो अंधेरे के साये में भाग निकला। उसके घर के पीछे केलवानी से पांच लीटर गैलन में भरी देसी शराब, बनाने वाली अन्य सामान सहित बड़ा गैस सिलेंडर भी बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...