सहरसा, जनवरी 21 -- नवहट्टा। नगर पंचायत नवहट्टा के भटारही सिंचाई नहर के पास पुलिस ने देसी शराब तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की। एसआई रोशन कुमार सिंह ने मोटरसाइकिल सवार चौथमपुर सुपौल निवासी रणवीर महतो को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसकी बाइक से करीब 55 लीटर देसी शराब बरामद की गई। वहीं दूसरा आरोपी मिथिलेश कुमार मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...