हाजीपुर, अगस्त 20 -- वैशाली, संवाद सूत्र शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए वैशाली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार की संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने चिंतामणपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान 10 लीटर देसी शराब के साथ पिंटू कुमार, पिता रंगलाल राम को देसी शराब के साथ चिंतामणपुर गांव से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मद्य निषेध एवं मद्यपान निषेध अधिनियम, 2016 की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शराब को कब्जे में ले लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है, और यह पता लगाने का प्रयास जारी है कि शराब की आपूर्ति कहां से हो रही थी। आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...