कन्नौज, मई 3 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। शराब ठेके से क्वार्टर खरीद कर बिक्री करके रोजगार करने वाले एक युवक को पुलिस ने 24 देसी शराब समेत गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि सराय दौलत अंडरपास के समीप संदेह होने पर एक युवक की तलाशी ली गई। उसके पास 24 देसी शराब बरामद किया गया। युवक ने अपना नाम ग्राम सराय दौलत निवासी चंद्रपाल बताया। उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपित चंद्रपाल ने पूछताछ में बताया है कि वह देसी शराब ठेका से शराब खरीद कर मंहगी कीमत पर बिक्री करता है। जिससे वह जीवन यापन करता है। उसके पास शराब बिक्री का लाइसेंस नहीं है। पुलिस ने मामले मेंआबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...