बेगुसराय, नवम्बर 28 -- नावकोठी, निज संवाददाता। पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पहसारा से एक महिला शराब कारोबारी को 14 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार महिला दुलारी देवी, वार्ड संख्या 13 निवासी स्व. चिंतन सहनी की पत्नी बताई गई हैं। गुप्त सूचना मिली थी कि दुलारी देवी देसी चुलाई शराब बनाती एवं बिक्री करती है। सूचना के आधार पर एसआई विपिन कुमार ओझा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस ने पेप्सी की दो लीटर वाली तीन बोतलों में कुल 6 लीटर तथा 10 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जार में 8 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की। बरामदगी के बाद महिला को हिरासत में लेकर उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया तथ...