सहरसा, दिसम्बर 23 -- पतरघट, एक संवाददाता। पस्तपार पुलिस ने रविवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर 15 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बंधाझ्रपस्तपार मार्ग पर की गई। थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर अपर पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ बाइक की सीट पर रखे नीले रंग के बोरे में उजले पन्नी के छह पोटलियों से कुल 15 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम पप्पू कुमार निवासी बंधा वार्ड संख्या 10, थाना मुरलीगंज बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...