आरा, दिसम्बर 4 -- पीरो। पुलिस ने हसन बाजार थाना क्षेत्र के कातर स्टेशन बैंक के पास से 15 लीटर देसी शराब के साथ काले रंग की स्पेलेंडर बाइक बरामद कर ली। शराब का तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को शराब तस्कर के आने की सूचना मिली। थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में घेराबंदी की गयी, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर स्टेट बैंक कातर के पास बाइक और शराब छोड़कर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...