हाजीपुर, अप्रैल 20 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा गांव के पास शुक्रवार की देर रात छापामारी कर 60 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक बरामद किया है। हालांकि इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बाइक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सदर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली तस्कर बाइक से देसी शराब ले जा रहा है। पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर पानापुर लंगा गांव के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक बाइक चालक रोड किनारे बाइक को पटक भाग रहा है। जिसे पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन व्यक्ति भागने में सफल रहा। पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो देखा कि बाइक में देसी शराब लोड है। जिसे जप्त कर थाने लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...