हाजीपुर, जुलाई 29 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव से 380 लीटर अवैध देसी शराब के साथ एक कार बरामद की गई है। वही धंधेबाज मौके से फरार हो गया। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार एसआई अर्जुन मांझी अपने सुरक्षा बलों के साथ पनसल्ला चौक पर संध्या गस्ती कर रहे थे। इसी बीच पुलिस के वाहन को देखकर मारुति सवार धंधेबाज गाड़ी को तेजी से भगाने लगा। पुलिस के शक होने पर गाड़ी का पीछा किया। जहां फरीदपुर गांव में सड़क पर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस प्रशासन द्वारा जप्त कर गाड़ी को थाने पर लाया गया। गाड़ी की जांच की गई तो उसमें 6 जूट के बोरे में 38 पॉलिथीन पाया गया। प्रत्येक पॉलिथीन में 10 लीटर देसी शराब था। इस प्रकार कुल 380 लीटर देसी शराब बरामद किये गए। वही अज्ञात धंधेबाज के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

हिंदी हिन...