बेगुसराय, नवम्बर 19 -- बीहट। गुप्त सूचना पर जीरोमाइल सहायक थाना पुलिस ने पपरौर में छापेमारी की तो पपरौर वार्ड दो निवासी गैनू पासवान के बथान से 5 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी। शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले गैस चूल्हा, सिलेंडर, डेकची समेत अन्य सामान भी बरामद किये गये। 30 लीटर कच्ची सामग्री भी बरामद की गयी जिसे विनष्ट किया गया। ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पपरौर के वार्ड दो के गैनू पासवान अपने पुत्रों के साथ देसी शराब बनाने का धंधा करता है। पुलिस बल को साथ में लेकर जब बथान में छापेमारी की गई तो 5 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई। पुलिस ने गैनू पासवान तथा उसके दो पुत्र कैलाश पासवान तथा विकास पासवान के विरूद्ध बिहार पूर्ण शराबबंदी अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए उत्पाद न्यायालय में ...