बेगुसराय, नवम्बर 9 -- बीहट। बरौनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बलुआरा में विजय कुमार के घर पर छापेमारी कर पांच लीटर के दो गैलन में कुल 10 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की है। पुअनि पप्पू कुमार ने बरौनी थाना में विजय कुमार के विरूद्ध बिहार पूर्ण शराबबंदी अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर उत्पाद न्यायालय में उपस्थित किया। बरौनी थानाध्यक्ष विकास कुमार रंजन ने बताया कि पुअनि पप्पू कुमार ने दिवागश्ती के क्रम में बलुआरा से विजय कुमार के घर से 10 लीटर देसी शराब बरामद कर शराब धंधेबाज विजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...