आरा, सितम्बर 1 -- आरा। नगर थाने की पुलिस की ओर से दस लीटर देसी शराब के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें नगर थाने के बिंद टोली मोहल्ला निवासी अनिल बिंद और विजय कुमार शामिल हैं। दोनों को रविवार की शाम बिंद टोली से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार टाउन थाने की पुलिस को सूचना मिली कि बिंद टोली मोहल्ले में देसी शराब बेची जा रही है। उस आधार पर पुलिस पहुंची और दोनों भाइयों को दस लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में टाउन थाने के दारोगा प्रशांत कुमार के बयान पर दोनों सगे भाइयों समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। ........... चोरी की मोबाइल के साथ चोर धराया आरा। नगर थाने की पुलिस की ओर से पुलिस क्लब से मोबाइल चुरा कर भाग रहे एक चोर को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। वह टाउन थाना क्षेत्र के कचहरी पानी ...