हाजीपुर, अक्टूबर 10 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता सदर थाने की पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान बुधवार की रात करीब 10:00 बजे रामआशीष चौक के पास से एक पिकअप पर लोड 800 लीटर देसी शराब, दो मोबाइल एवं 04 हजार के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर औद्योगिक क्षेत्र थाना सुल्तानपुर गांव निवासी रमेश राय के पुत्र रोहित कुमार एवं सराय थाना निवासी भुवनेश्वर राय के पुत्र अभिनंदन कुमार बताया गया है। पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडे ने बताया कि गुरुवार की रात गुप्त सूचना मिली कि एक उजाला रंग के पिकअप पर देसी शराब को लोड कर पासवान चौक से सराय जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही रामाशीष चौक के पास सघन वाहन जांच ...