गया, जून 23 -- आमस थाने की पुलिस ने नवागढ़ मोड़ के पास जीटी रोड से 90 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक टोटो जब्त किया और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक की पहचान आमस के रेगनियां गांव निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को देखकर आरोपी टोटो लेकर भागने लगा, लेकिन पीछा कर उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में पता चला कि शराब की यह खेप जंगल की ओर से मदनपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस रोजाना जीटी रोड व ग्रामीण सड़कों पर जांच अभियान चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...