मुंगेर, दिसम्बर 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता । देसी शराब के कारोबार की सूचना पर उत्पाद थाना की पुलिस ने शनिवार को बरियारपुर-मुंगेर पथ पर भगत चौंकी के समीप तलाशी अभियान चलाकर एक ऑटो की तलाशी ली। ऑटो से पुलिस ने 04 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया। इस दौरान शराब धंधेबाज बरियारपुर निवासी अजीत कुमार को भी उत्पाद थाना की टीम ने गिरफ्तार करते हुए ऑटो को जब्त कर लिया। उत्पाद थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि एसआई धरमवीर कुमार और सुप्रिया कुमारी के साथ टीम ने छापेमारी कर एक ऑटो से 4 लीटर देशी शराब जब्त करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाज के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...