मधेपुरा, नवम्बर 26 -- आलमनगर। पुलिस ने आलमनगर-करामा रोड पर भागीपुर ड्रेनेज के पास करीब 35 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि मंगलवार को शराब कारोबारी के विरुद्ध छापामारी और वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली कि भागीपुर ड्रेनेज किनारे से दो शराब कारोबारी शराब के साथ मुख्य सड़क की ओर जा रहा है। एसआई कमलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ पैदल चलकर घेर लिया। पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति अपना थैला छोड़कर पानी का फायदा उठाते हुए भाग निकला। जबकि पीठ पर बैग लिए दूसरा व्यक्ति पकड़ा गया। तलाशी के दौरान बैग में ढाई ढाई सौ ग्राम का 80 पाउच देसी शराब बरामद हुआ। जबकि थैला में पांच-पांच लीटर के देसी शराब की तीन पाउच मिली। धराए कारोबारी ...