अल्मोड़ा, जुलाई 20 -- द्वाराहाट। पुलिस ने देसी शराब की 72 पाउच के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसओ अवनीश कुमार ने बताया कि शनिवार को वह टीम के साथ गश्त करते हुए नौलाकोट पहुंचे। इस दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति खुले में शराब बेच रहा है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी मदन सिंह निवासी नौलाकोट को दबोच लिया। आरोपी से 72 पाउच देसी शराब माल्टा की बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...