मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा खुर्द गांव स्थित देसी शराब की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने तीन पेटी देसी शराब और 600 रुपये नगद पार कर दिया। देसी शराब की दुकान के मालिक राजकुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को सेल्समैन को हटाकर नया सेल्समैन रखे थे। शनिवार रात सेल्समैन शराब की दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रविवार रात लगभग दो बजे चोरों ने शराब की दुकान में सेंध लगाकर तीन पेटी देसी शराब और 600 रुपये पार कर दिया। घटना की जानकारी रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने दूरभाष के माध्यम से दी। मालिक की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी टेढ़वा अभिषेक सिंह ने मौका मुआयना किया। पीड़ित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...