बेगुसराय, सितम्बर 8 -- वीरपुर। पुलिस ने मुजफ्फरा सरैया निवासी महेश्वर चौधरी के पुत्र विवेक कुमार को 7 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुअनि परमा कुमार पासवान ने बताया कि क्षेत्र में छापेमारी अभियान के दौरान सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति देसी शराब बेच रहा है। सत्यापन के लिए जब वह सरैया बांध पर पहुंचे तो सूचना सही निकली। विवेक कुमार वहां देसी शराब की खरीद-बिक्री कर रहा था। उसके पास से प्लास्टिक के डब्बे में 7 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुई। युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...