कौशाम्बी, अगस्त 28 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद एयरपोर्ट थाना के रावतपुर पुलिस चौकी अचानक अफसरों की निगाह में आ गई है। आरोप है कि जलालपुर भर्ती गांव के एक युवक को पुलिस पकड़कर ले गई, लेकिन वह चौकी से गायब है। पुलिस भी युवक के बारे में अब स्पष्ट शब्दों में जानकारी से इनकार कर रही है। इससे नाराज परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। एयरपोर्ट थाना के जलालपुर भर्ती गांव की सुमन देवी के साथ गुरुवार को गांव के कई लोग प्रयागराज पुलिस कमिश्नर आफिस पहुंचे। सुमन ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पति बुध नरेश को 22 अगस्त को रावतपुर पुलिस चौकी के दो सिपाही कच्ची शराब के साथ पकड़ा था। इसके बाद चार पहिया वाहन से उसके पति को लेकर चौकी आए। 23 अगस्त को वह लोग चौकी गए तो बताया गया कि बुध नरेश भाग गया है, उसकी खोजबीन की जा रही है। सुमन का आरोप है क...