जहानाबाद, मार्च 6 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बाजितपुर टाड़ी गांव से चोरी की बाइक एवं देसी शराब बरामद हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने पुलिस बल के साथ बाजितपुर टाड़ी गांव निवासी सुनील पासवान के खेत में छापेमारी की। खेत की आरी पर देसी महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस ने 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की तथा 500 लीटर जावा महुआ विनष्ट कर दिया। इस स्थान से पुलिस ने दो गैस सिलेंडर, दो गैस चूल्हा बरामद किया है। इसके उपरांत पुलिस के द्वारा सुनील पासवान के घर के सामने मुर्गी फार्म में छापेमारी की गई, जहां से चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। नंबर प्लेट बदलकर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में नामजद प्राथमिक की दर्ज की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ...